रांची: राज्य के प्रमुख अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में सौर ऊर्जा से बिजली की आपूर्ति की जायेगी. इसके अलावा देवघर, बासुकीनाथ, रजरप्पा और ढोरी माता मंदिर में भी बिजली की व्यवस्था सौर ऊर्जा से की जायेगी. जेरेडा द्वारा आयोजित राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने यह बात कही.
श्री सिंह ने कहा कि राज्य के 580 दूरस्थ गांवों में सौर ऊर्जा से बिजली दी जायेगी. वर्तमान में जितने भी पावर प्लांट है, उससे प्रदूषण फैल रहा है. दामोदर नदी प्रदूषित हो रही है. अब समय आ गया है कि लोग जागरूक हों. सौर ऊर्जा से प्रदूषण नहीं होता और न ही यह ऊर्जा कभी समाप्त होगी.
जेरेडा के एमडी विक्रम गौड़ ने कहा कि कोयला आधारित बिजली उत्पादन से प्रदूषण फैलता है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष टी. कृष्णैया ने बच्चों को बिजली बचाने के प्रति जागरूक किया. इसके पूर्व विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने राजेंद्र चौक से रांची क्लब तक रैली निकाली. बच्चे सौर ऊर्जा के इस्तेमाल व बिजली बचाने की अपील कर रहे थे. जेरेडा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.