Advertisement
546 हज यात्री प्रतीक्षा सूची में
हज यात्रा : लॉटरी से आवंटन का सीधा प्रसारण रांची : झारखंड राज्य हज कमेटी कार्यालय, आड्रे हाउस में शुक्रवार को हज कमेटी ऑफ इंडिया की लॉटरी ड्रॉ का सीधा प्रसारण किया गया. हज यात्राा के लिए पूरे राज्य से 2673 लोगों का कोटा है, जिसके विरुद्ध इस वर्ष 3219 आवेदन प्राप्त हुए. लॉटरी के […]
हज यात्रा : लॉटरी से आवंटन का सीधा प्रसारण
रांची : झारखंड राज्य हज कमेटी कार्यालय, आड्रे हाउस में शुक्रवार को हज कमेटी ऑफ इंडिया की लॉटरी ड्रॉ का सीधा प्रसारण किया गया. हज यात्राा के लिए पूरे राज्य से 2673 लोगों का कोटा है, जिसके विरुद्ध इस वर्ष 3219 आवेदन प्राप्त हुए. लॉटरी के बाद शेष 546 नाम प्रतीक्षा सूची में डाले गये हैं.
प्रवक्ता खुर्शीद हसन रुमी ने बताया कि रांची-खूंटी जिले में 366 लोगों का कोटा है, 589 आवेदन मिले, वहीं जमशेदपुर में 194 के कोटा के विरुद्ध 468 आवेदन जमा हुए. बोकारो जिले में 35 नाम प्रतीक्षा सूची में हैं. इस जिले के लिए 203 लोगों का कोटा है. कोडरमा जिले में 78 के कोटा के विरुद्ध 79 आवेदन प्राप्त हुए. सरायकेला खरसावां – पश्चिमी सिंहभूम में 13 लोगों के नाम प्रतीक्षा सूची में हैं. वहां 75 के कोटा के विरुद्ध 88 आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि बाकी जिलों में कोटे के बराबर आवेदन मिलने के कारण लॉटरी की आवश्यकता नहीं पड़ी.
इस मौके पर झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी, सचिव नुरूल होदा, सदस्य सह प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी, सदस्य कारी अयूब, इकबाल हुसैन फातमी, महमूद अंसारी, हाजी शौकत, शेख बदरुद्दीन, मुन्ना राइन व कई गणमान्य व्यक्ति व आवेदकमौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement