30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में अच्छी सड़क बनाने की कोशिश

एनएच 75 में बीजूपाड़ा व एनएच 23 में बेड़ो के पहले तक बनेगी उच्च गुणवत्ता वाली सड़क रांची : झारखंड सरकार के एनएच विंग रातू रोड सड़क चौड़ीकरण योजना के लिए 440 करोड़ रुपये का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है. योजना के तहत एनएच 75 पर बीजूपाड़ा व एनएच 23 पर बेड़ो के […]

एनएच 75 में बीजूपाड़ा व एनएच 23 में बेड़ो के पहले तक बनेगी उच्च गुणवत्ता वाली सड़क
रांची : झारखंड सरकार के एनएच विंग रातू रोड सड़क चौड़ीकरण योजना के लिए 440 करोड़ रुपये का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है. योजना के तहत एनएच 75 पर बीजूपाड़ा व एनएच 23 पर बेड़ो के पहले गुड़गांव तक सड़क चौड़ीकरण का काम करना है. चौड़ीकरण के साथ ही सड़क का मजबूतीकरण भी करना है. योजना के तहत उच्च गुणवत्ता वाली सड़क बनायी जायेगी.
सड़क का सरफेस बिल्कुल स्मूथ होगा. सड़क पर मोड़ भी कम होगा. इसके लिए कई जगहों पर जमीन लेने की जरूरत होगी. जमीन अधिग्रहण की राशि भी इस प्राक्कलन में शामिल है.
फुटपाथ व नाली का निर्माण होगा
सड़क के शहरी हिस्से में फुटपाथ का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही व्यवस्थित तरीके से नाली का निर्माण भी किया जायेगा, ताकि सड़क पर जल जमाव की समस्या न हो. बिजली के खंभे भी सड़क से हटाये जायेंगे. विभागीय अभियंताओं के मुताबिक अगले कई वर्षो को ध्यान में रखकर यह प्रस्ताव तैयार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें