Advertisement
जनसमस्याओं पर आंदोलन करेगी भाकपा
रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन राजनीतिक टास्क और आंदोलन की रूपरेखा बनायी गयी. निर्णय लिया गया कि पार्टी राज्य में विभिन्न जन समस्याओं पर आंदोलन करेगी. राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा कि झारखंड राज्य सम्मेलन में मजदूरों, किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, छात्र, लेखकों, शिक्षकों और अन्य बुद्धिजीवियों […]
रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन राजनीतिक टास्क और आंदोलन की रूपरेखा बनायी गयी. निर्णय लिया गया कि पार्टी राज्य में विभिन्न जन समस्याओं पर आंदोलन करेगी. राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा कि झारखंड राज्य सम्मेलन में मजदूरों, किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, छात्र, लेखकों, शिक्षकों और अन्य बुद्धिजीवियों के बारे में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया.
इन्हें अमल में लाने की जवाबदेही सभी प्रतिनिधि साथियों पर दी गयी है. इसी के आधार पर यह देखा जायेगा कि सम्मेलन सफल हुआ कि नहीं. सम्मेलन में भावी आंदोलन के लिए कार्यभार तय किया गया. इसमें सार्वजनिक क्षेत्र में निजी स्वामित्व के खिलाफ आंदोलन, खुदरा व्यापार में एफडीआइ, सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक विकास, किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, जनजातीय आबादी को संविधान छह की अनुसूची में शामिल करने, स्थानीयता की नीति तय करने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में राजनीतिक प्रस्ताव खगेंद्र ठाकुर, राजनीतिक समीक्षा रिपोर्ट केडी सिंह, सांगठनिक रिपोर्ट भुवनेश्वर मेहता ने प्रस्तुत किये.
केडी सिंह बने भाकपा के राज्य महासचिव
रांची. केडी सिंह भाकपा के राज्य महासचिव बनाये गये हैं. श्री सिंह भुवनेश्वर मेहता का स्थान लेंगे. राज्य परिषद की बैठक में इनका चयन किया गया है. इसमें 45 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. श्री सिंह इससे पूर्व राज्य में भाकपा के सहायक सचिव और किसान सभा के महासचिव थे. राष्ट्रीय परिषद के भी सदस्य हैं. इनका कार्यकाल तीन साल का होगा. इन्होंने राजनीति की शुरुआत पलामू से की है. रांची हाइकोर्ट में अधिवक्ता भी रह चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement