Advertisement
6.23 लाख लोगों को ही मिला राशन कार्ड
रांची : राज्य की जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लाभुकों को डिजिटाइज्ड राशन कार्ड अब तक नहीं मिले हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार राज्य भर में कुल 54.71 लाख पीडीएस उपभोक्ता हैं. इनमें से अभी सिर्फ 6.23 लाख को ही राशन कार्ड उपलब्ध कराये गये हैं, जबकि वितरण के लिए विभिन्न जिलों को 15.61 […]
रांची : राज्य की जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लाभुकों को डिजिटाइज्ड राशन कार्ड अब तक नहीं मिले हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार राज्य भर में कुल 54.71 लाख पीडीएस उपभोक्ता हैं. इनमें से अभी सिर्फ 6.23 लाख को ही राशन कार्ड उपलब्ध कराये गये हैं, जबकि वितरण के लिए विभिन्न जिलों को 15.61 लाख कार्ड उपलब्ध करा दिये गये हैं. पूरी जन वितरण प्रणाली का डिजिटाइजेशन किया जाना है.
राशन कार्ड भी इसी योजना के तहत डिजिटाइज्ड हो रहे हैं. पर सभी लाभुकों तक यह कब पहुंचेंगे, यह बताने में सरकार भी असमर्थ है. पुराने राशन कार्ड में से फर्जी कार्ड की पहचान करने तथा सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए नये कार्ड बनाये जा रहे हैं. नये कार्ड के लिए आवेदन मांगे जाने पर राज्य भर से कुल 60.66 लाख परिवारों ने आवेदन दिये हैं. सरकार के अनुसार पीडीएस लाभुक परिवारों की वास्तविक संख्या 54.71 लाख से अधिक है. प्रथम दृष्टया गलत या अपूर्ण भरे गये आवेदन को छोड़ कर लगभग 55.78 लाख आवेदन डिजिटाइज्ड किये गये हैं.
इन सबकी सत्यता की जांच होनी है. पर, अब तक सिर्फ 35.12 लाख आवेदनों की ही जांच हो सकी है. जिनकी जांच हुई है, उनका कार्ड प्रिंट करने के लिए हैदराबाद भेजे जा रहे हैं. वहां से बन कर आ चुके 15.61 लाख कार्ड जिलों को उपलब्ध कराये गये हैं, पर अभी 6.23 लाख ही वितरित हुए हैं. शुरुआती वितरण के बाद शेष राशन कार्ड बांटने का काम अभी बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement