रांची : विधानसभा में शुक्रवार को कई विधायकों ने विधायकों के वेतन व भत्ता बढ़ाने की मांग की. डॉ इरफान अंसारी व अरूप चटर्जी ने मामले को उठाया. इसका कई विधायकों ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि 2011 से विधायकों का वेतन नहीं बढ़ा है. बिहार में इस दौरान दो बार वेतन व भत्ता बढ़ गये हैं.
स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री से विचार करने की बात की. मुख्यमंत्री के आने के बाद सदस्यों ने फिर इस मुद्दे को उठाया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने विधानसभा की एक समिति बनाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इसमें विधानसभा के वरीय सदस्य व सभी दलों के प्रतिनिधियों को रखा जायेगा. समिति चालू सत्र में ही अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.