Advertisement
रंगदारी की सूचना पर खादगढ़ा स्टैंड में छापा, सात अपराधी गिरफ्तार
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने शुक्रवार को खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर से छापेमारी कर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 10 अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार समेत अन्य सामान बरामद किये हैं. सभी अपराधी खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर स्थित बुंडू स्टैंड से रंगदारी वसूलने […]
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने शुक्रवार को खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर से छापेमारी कर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 10 अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार समेत अन्य सामान बरामद किये हैं. सभी अपराधी खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर स्थित बुंडू स्टैंड से रंगदारी वसूलने पहुंचे थे. सभी अपराधियों को एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस के सामने पेश किया. उनके साथ सिटी एसपी जया रॉय भी मौजूद थीं.
एसएसपी के अनुसार शुक्रवार की सुबह तड़के चार बजे उन्हें सूचना मिली कि हाल में जेल से बाहर निकला सोनू इमरोज अपने सहयोगियों के साथ हथियार लेकर वाहन से खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचा है. सभी अपराधी बुंडू स्टैंड के लोगों से रंगदारी की मांग कर रहे हैं. अपराधियों ने एजेंटों को वहां से धमका कर भगा दिया है. इस सूचना पर एसएसपी और डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गयी, जिसमें सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य लोग भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे सभी धनंजय मुंडा, सोनू इमरोज और जेल में बंद अमजद गद्दी के कहने पर बस स्टैंड पहुंचे थे. धनंजय मुंडा ने बस स्टैंड की ठेकेदारी देने के लिए सोनू इमरोज को बुलाया था. एसएसपी के अनुसार कुछ दिन पहले भी स्टैंड में अपराधी पहुंचे थे, जिसे लेकर लोअर बाजार थाने में पूर्व में सनहा दर्ज किया गया था.
फरार अपराधियों के नाम
धनंजय मुंडा (बुंडू), शहनवाज (मौलाना आजाद कॉलोनी), मो रशीद (चर्च रोड), मो शकील (मौलाना आजाद कॉलोनी), शमशाद (डोरंडा), बबलम, मो इतलाब, राजू देहाती, हरीश हसन उर्फ टोपी राजा (नाला रोड, हिंदपीढ़ी), अमजद गद्दी (इब्राहिम चौक, हिंदपीढ़ी) और सोनू इमरोज.
सीआइडी ने सोनू इमरोज के बारे में दी थी रिपोर्ट
सोनू इमरोज पिछले फरवरी माह के अंत में जेल से जमानत पर बाहर निकला है. उसके निकलने के बाद सीआइडी ने उसकी गतिविधियों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर थी. रिपोर्ट पुलिस अफसरों को भेजी गयी थी. इसमें इस बात का उल्लेख था कि सोनू कुख्यात अपराधी है, वह कुछ घटनाओं को अंजाम दे सकता है. उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखने की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement