21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य के प्रति रहेंगे ईमानदार

रांची : झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रक्षेत्रीय बैठक में गुरुवार को डीजीपी डीके पांडेय पहुंचे. यहां उन्होंने स्वच्छ एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए पुलिसकर्मियों को ईमानदारी की शपथ दिलायी. लाइन टैंक रोड स्थित एसोसिएशन भवन में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डीजीपी ने कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा: वरदी पुलिसकर्मियों का शान […]

रांची : झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रक्षेत्रीय बैठक में गुरुवार को डीजीपी डीके पांडेय पहुंचे. यहां उन्होंने स्वच्छ एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए पुलिसकर्मियों को ईमानदारी की शपथ दिलायी. लाइन टैंक रोड स्थित एसोसिएशन भवन में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डीजीपी ने कई घोषणाएं की.
उन्होंने कहा: वरदी पुलिसकर्मियों का शान है, एसोसिएशन के पदाधिकारी भी वरदी में रहें. खादी पहन कर नेता बनने के लिए दूसरा मंच है. मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने 828-सी के तहत सजा देने, लेकिन उसके लिए अपील के लिए प्राधिकार बनाने की मांग की. महासचिव कमल किशोर ने भी कई समस्याएं रखी. बैठक में विभिन्न जिलों के दारोगा, इंस्पेक्टर व जिला के सचिव ललन सिंह आदि शामिल हुए.
डीजीपी की घोषणाएं
प्रत्येक दिन पीइबी (स्थापना समिति) की बैठक, प्रथम चरण में 17 मार्च को इंस्पेक्टर से डीएसपी की प्रोन्नति. इंस्पेक्टर के खाली पदों को भरने के लिए बैठक, 385 के स्थान पर 750 पुलिस को एएसआइ के पद पर प्रोन्नति.
दुरूह भत्ता सहित सभी भत्ता को एक कर 6800 रुपये देने, शहीदों के सम्मान की व्यवस्था, शहीदों के सम्मान में समारोह के स्थान पर उनके परिवार के कल्याण के लिए पैसा खर्च करने, शहीदों के नाम पर पुलिस भवन व चौक चौराहों के नाम रखने, शहीदों के नाम पर पुरस्कार, शहीद अमरजीत बलिहार ट्रॉफी की शुरुआत, मांग के अनुसार बाइक मुहैया कराने, जीप व स्कॉर्पियो मुहैया कराने, उग्रवाद प्रभावित थानों में एक प्लाटून फोर्स की तैनाती, वायरलेस विभाग में एक हजार पद को भरने, उग्रवाद प्रभावित व अन्य थाना में प्रतिनियुक्त जैप के जवानों को संबंधित क्षेत्र का मैप उपलब्ध करा कर अपराध पर अंकुश लगाने व एसीआर सेल बनाने की घोषणा की. डीजीपी ने कहा कि जैप के 2012 में जो बहाली हुई थी, उन्हें नियुक्त करने के लिए बोर्ड तुरंत निर्णय ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें