18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा महिला मोरचा सम्मेलन : सीएम रघुवर दास ने कहा पांच वर्ष में विकसित राज्य बनायेंगे

मुख्यमंत्री ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश रांची : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की ओर से बुधवार को रेलवे कॉलोनी मैदान में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि महिलाओं को हर दिन महिला दिवस मनाने की जरूरत है. […]

मुख्यमंत्री ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
रांची : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की ओर से बुधवार को रेलवे कॉलोनी मैदान में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि महिलाओं को हर दिन महिला दिवस मनाने की जरूरत है.
देश, राज्य और समाज को आगे बढ़ाने में आधी आबादी की भूमिका अहम है. जब तक आधी आबादी को अधिकार नहीं मिलेगा, समाज की तरक्की संभव नहीं होगी. पिछले 14 वर्षो में झारखंड के प्राकृतिक संसाधनों व मानव बल का सदुपयोग नहीं किया गया. कुछ हुआ भी तो वह घोटालों की भेंट चढ़ गया. मेरा दावा है कि अगले पांच वर्ष में झारखंड विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा होगा.
वहीं, 10 वर्ष बाद झारखंड देश का नंबर वन राज्य बनेगा. इस दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी और उनकी भागीदारी बढ़ाने को लेकर कई प्रावधान किये गये हैं. महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनायें. सरकार उन्हें हर संभव सहयोग करेगी. श्री दास ने महिलाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि एक बेटी अगर साक्षर हुई, तो पूरा परिवार साक्षर होगा. मातृशक्ति राष्ट्र का गौरव है.
मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले नवजात बच्ची को चलती ट्रेन से फेंके जाने के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलाएं भारतीय संस्कृति और परंपरा को अपनाते हुए इस प्रकार के घृणित कार्य में सहभागी नहीं बनें. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष ऊषा पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद परिस्थितियां बदली हैं. सरकार महिलाओं के सम्मान को लेकर योजनाएं चला रही है. महिलाओं को भ्रूण हत्या रोकने और दहेज नहीं देने का संकल्प लेना चाहिए. सम्मेलन में राज सिन्हा, मेयर आशा लकड़ा, बार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रूप लक्ष्मी मुंडा, सदस्य रंजना कुमारी, अमरावती वर्मा, शोभा सिंह, रेखा केसरी, सोनी हेंब्रम समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें