फोटो : 1 सड़क मार्ग का सर्वेक्षण करते एइ भदुली को बौद्ध सर्किट से जोड़ने का प्रयास शुरू गया से भदुली तक अलग से सड़क बनायी जायेगीइटखोरी. तीन धर्मों (हिंदू, बौद्ध, जैन) का संगम सह धार्मिक पर्यटन स्थल भदुली (मां भद्रकाली मंदिर) को बौद्ध सर्किट से जोड़ने का प्रयास शुरू हो गया है. बोध गया से भदुली तक अलग से सड़क बनाने को लेकर बुधवार को सर्वे किया गया. योजना व अन्वेषण पथ प्रमंडल विभाग रांची के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार के निर्देश पर सहायक अभियंता मो मुश्तफा अंसारी ने तीन मार्गों का सर्वे किया. पहला मार्ग धुन्ना कटुआ से मुडि़या पत्थलगड्डा होकर बाराचट्टी (बिहार) तक, दूसरा मार्ग भद्रकाली मंदिर के पीछे मोहाने नदी के किनारे से बाराचट्टी तक तथा तीसरा मार्ग भद्रकाली मंदिर से तुलबुल होकर बाराचट्टी तक का सर्वे किया गया. इन तीनों मार्ग में से वैसे एक मार्ग का चयन किया जायेगा, जिसकी दूरी कम होगी. सहायक अभियंता ने कहा कि वर्तमान वस्तु स्थिति से सरकार को अवगत कराया जायेगा. उसके बाद पुन: सर्वे कर डीपीआर तैयार किया जायेगा. उक्त पथ का निर्माण होने पर इटखोरी से बोध गया की दूरी मात्र 40-50 किमी होगी. विदेशी पर्यटकों का आना-जान शुरू होगा. ज्ञात हो कि सीएम रघुवर दास व सांसद सुनील सिंह भदुली को बौद्ध सर्किट से जोड़ने को लेकर कटिबद्ध हैं. भदुली से बोध गया तक नया फोर लेन मार्ग बनाया जायेगा.
BREAKING NEWS
तीन मार्ग का सर्वे हुआ
फोटो : 1 सड़क मार्ग का सर्वेक्षण करते एइ भदुली को बौद्ध सर्किट से जोड़ने का प्रयास शुरू गया से भदुली तक अलग से सड़क बनायी जायेगीइटखोरी. तीन धर्मों (हिंदू, बौद्ध, जैन) का संगम सह धार्मिक पर्यटन स्थल भदुली (मां भद्रकाली मंदिर) को बौद्ध सर्किट से जोड़ने का प्रयास शुरू हो गया है. बोध गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement