बैठक में पुलिसकर्मियों की समस्या को लेकर विचार किया जाता है और तत्काल समस्याओं के निदान के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिया जाता है. खासकर पुलिसकर्मियों की समस्या से संबंधित मामलों का निदान तुरंत किया जाता है.
Advertisement
पुलिसकर्मियों की समस्याओं पर नयी व्यवस्था
रांची: पुलिस कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा और उसके निदान को लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने नयी व्यवस्था शुरू की है. वह अब हर दिन शाम चार बजे वरीय अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में एडीजी मुख्यालय, एडीजी सीआइडी, एडीजी स्पेशल ब्रांच के अलावा मुख्यालय के वे अधिकारी मौजूद रहते हैं, […]
रांची: पुलिस कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा और उसके निदान को लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने नयी व्यवस्था शुरू की है. वह अब हर दिन शाम चार बजे वरीय अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में एडीजी मुख्यालय, एडीजी सीआइडी, एडीजी स्पेशल ब्रांच के अलावा मुख्यालय के वे अधिकारी मौजूद रहते हैं, जिनकी शाखा से संबंधित काम होता है.
अब तक होता यह था कि पुलिसकर्मी (सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक) के आवेदनों (जिनमें अधिकांश आवेदन स्वास्थ्य को लेकर तबादलों से संबंधित होते थे) को एक साथ जमा किया जाता था. फिर तीन माह या छह माह पर स्थापना समिति या कल्याण समिति की बैठक होती थी, जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्या का निदान किया जाता था. इस प्रक्रिया में लंबा वक्त लगता था और पुलिस मुख्यालय से निराश कई कनीय पुलिस पदाधिकारी सरकार के मंत्री या अन्य प्रभावशाली लोगों से पैरवी करवा कर अपना काम करवाते थे. हर दिन शाम में होनेवाली बैठक में उन कार्यो की भी चर्चा की जाती है, जिसे पुलिस मुख्यालय के स्तर से निपटाना होता है. हर तरह के प्रस्तावों को अंतिम रूप देने का काम भी इसी बैठक में किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement