15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी जमीन लूट की जांच एसआइटी से

विधानसभा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की घोषणा कोल इंडिया की कंपनियों में दो माह में 17 हजार विस्थापितों को नौकरी रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि रांची, संताल परगना और बोकारो में आदिवासियों की जमीन की लूट-खसोट की जांच विशेष जांच समिति (एसआइटी) करेगी. मुख्यमंत्री सोमवार को सरकार के बजट भाषण […]

विधानसभा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की घोषणा
कोल इंडिया की कंपनियों में दो माह में 17 हजार विस्थापितों को नौकरी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि रांची, संताल परगना और बोकारो में आदिवासियों की जमीन की लूट-खसोट की जांच विशेष जांच समिति (एसआइटी) करेगी. मुख्यमंत्री सोमवार को सरकार के बजट भाषण पर चर्चा के बाद विधानसभा में सरकार का पक्ष रख रहे थे. उन्होंने कहा : विपक्ष ने हमेशा राज्य को बांटने की राजनीति की है. यही कारण है कि राज्य में आदिवासियों का विकास नहीं हो पाया. उन्होंने कहा : यह सबको पता है कि किसने आदिवासियों की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री की है.
व्यापार से ही मिलेगा रोजगार : मुख्यमंत्री ने कहा : पश्चिमी सिंहभूम की सभी खदानों को सरकार चालू करना चाहती है. राज्य में व्यापार शुरू होगा, तो रोजगार का सृजन भी होगा. उन्होंने कहा : सरकारी संसाधनों की लूट-खसोट की पूरी जिम्मेदारी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की होगी. कोल इंडिया की झारखंड में संचालित कंपनियों में दो माह में 17 हजार लोगों की नियुक्ति होगी. यह नौकरी विस्थापितों को दी जायेगी. जिनकी दो एकड़ जमीन जायेगी, उन्हें नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा : सरकार ने दो माह में सात हजार शिक्षकों की नियुक्ति की है.
टाटा लीज नवीकरण में कोर्ट के आदेश का पालन : मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार ने टाटा का लीज नवीकरण अदालत के आदेश से किया गया है. लीज नवीकरण नहीं होने से लोगों के समक्ष रोजगार का संकट हो गया था. उन्होंने कहा : व्यापार करना कोई पाप नहीं है. व्यापार नहीं लगायेंगे, तो रोजगार का सृजन भी नहीं हो पायेगा.
कम कीमत पर मिलेगी बिजली : मुख्यमंत्री ने राज्य के बिजली उपक्रमों को एनटीपीसी को देने के निर्णय पर भी सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा : एनटीपीसी केंद्र सरकार का उपक्रम है. एनटीपीसी को उपक्रम देने से राज्य को कम कीमत पर बिजली मिलेगी. सरकार झारखंड की बिजली से पूरे देश को रोशन करना चाहती है.
विपक्ष ने किया बहिष्कार : मुख्यमंत्री के जवाब का विरोध करते हुए झामुमो और झाविमो ने सदन का बहिष्कार किया. इससे पूर्ण प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने टाटा के लीज नवीकरण और एनटीपीसी के साथ ज्वाइंट वेंचर करने पर सरकार को घेरा. चर्चा में पक्ष व विपक्ष के करीब आधा दर्जन विधायकों ने हिस्सा लिया.
विपक्ष पर बरसे सीएम
विधानसभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास विपक्ष पर जम कर बरसे. उन्होंने झाविमो पर निशाना साधते हुए कहा : पार्टी के दो तिहाई विधायक और कार्यकर्ता भाजपा में आ गये हैं. बाकी बचे विधायक और कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हो जायें. भाजपा गंगा है, जिसमें सब लोग आकर शुद्ध हो जाते हैं.
उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा : संगठन दो तरह के होते हैं, एक नेचुरल और दूसरा आर्टिफिशियल. आर्टिफिशियल संगठन स्वार्थ के लिए बनते हैं और स्वार्थ की पूर्ति के बाद खत्म हो जाते हैं. मुख्यमंत्री ने झामुमो की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ दल आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं.
पांच साल में सबकी दुकानदारी बंद कर दी जायेगी. उन्होंने कहा : संताल परगना में लोगों को शराब पिला कर बरगलाया जा रहा है. नशे के कारण वहां के लोगों की हालत खराब हो रही है. उनमें सोचने-समझने की शक्ति खत्म हो रही है. लोग नशे से मुक्त हों, इस कारण मैंने नशामुक्त गांवों को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें