Advertisement
झारखंड की जनता को न्याय दिलायेगा झाविमो : बाबूलाल मरांडी
विरोध : गोड्डा से बाबूलाल मरांडी ने शुरू की न्याय-यात्रा, कहा गोड्डा : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गोड्डा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर न्याय यात्रा शुरू की. इससे पहले उन्होंने कहा कि इस देश व राज्य में अन्याय हो रहा है. इसलिए हमारी पार्टी ने तय […]
विरोध : गोड्डा से बाबूलाल मरांडी ने शुरू की न्याय-यात्रा, कहा
गोड्डा : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गोड्डा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर न्याय यात्रा शुरू की. इससे पहले उन्होंने कहा कि इस देश व राज्य में अन्याय हो रहा है. इसलिए हमारी पार्टी ने तय किया है कि झारखंड की जनता को न्याय दिलाना है. पिछले दिनों झारखंड विकास मोरचा के छह विधायकों को भाजपा ने अपने दल में शामिल कर लिया है. यह संविधान का उल्लंघन है.
नौजवानों को नहीं मिल रही नौकरी
श्री मरांडी ने कहा : प्रदेश में सरकार इन दिनों रोज घोषणा कर रही है कि एक लाख नौजवानों को नौकरी देंगे. लेकिन हालत क्या है. इस राज्य में जो नियुक्तियां हो रही है, उससे राज्य में पढ़े और जन्मे नौजवानों को वंचित रखा जा रहा है. वर्ष 2012 में सचिवालय में 575 सहायकों की नियुक्ति हुई. उसमें 71 प्रतिशत झारखंड के बाहर के लोगों को नौकरी मिली. श्री मरांडी ने कहा : झारखंड क्यों बना था, ताकि यहां के लोगों को सत्ता में भी हिस्सेदारी मिलेगी. लोगों को सरकारी सेवाओं में भी भागीदारी मिलेगी. अब दोनों जगह से स्थानीय लोग नदारद हैं.
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी
श्री मरांडी ने कहा: अभी केंद्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून पास कर दिया. यह आदिवासी, दलितों व किसानों के विरोध में है. किसानों के पास जो जमीन फसल योग्य है, सिंचित जमीन है. उसे अगर सरकार अधिग्रहण कर लेगी तो कृषक वर्ग क्या करेंगे. पहले ही 20-25 लाख लोग बेरोजगार हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement