रांचीः राजधानी के लोगों की दुआ और चिकित्सकों की कड़ी मेहनत से रिम्स में भरती विशुनपुर, गुमला की अमृता का पैर कटने से बच गया. बुधवार का दिन अमृता और उसकी गरीब मां बुधमनिया के लिए काफी अहम था. डॉ एलबी मांझी ने अमृता के पैर का जटिल ऑपरेशन किया. दो घंटा तक ऑपरेशन चला, जो सफल रहा. रॉड लगा कर मांसपेशी की पेडिकल ग्राफटिंग की गयी. गांव की बुधमनिया को समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे शहर के लोगों को शुक्रिया अदा करे, जिन्होंने गरीब घर की बेटी को अपना समझा, मदद की. हौसला बढ़ाया. गौरतलब है कि गुमला में रथयात्रा के दिन एक बड़ी गाड़ी ने उसका पैर पूरी तरह कुचल दिया था, जो तेजी से सड़ रहा था. अगर समय पर ऑपरेशन नहीं होता, तो बच्ची के साथ अनहोनी भी हो सकती थी.
विधानसभा कर्मियों का भी योगदान
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद विधानसभा के कुछ युवा कर्मी शुरू से अमृता की विशेष देखभाल कर रहे हैं. इनमें संजू कुमार, सरोज अखौरी, अनुप कच्छप, निर्मल हेमब्रम, संतोष कुमार, बी यादव, देव कुमार शामिल हैं. कर्मियों ने स्पीकर साइमन मरांडी को भी इस पूरे मामले से अवगत कराया है.