रांची: एमबीबीएस के एक सीनियर को जूनियरों द्वारा पीटने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला रिम्स के सजर्री विभाग का है. आरोप है कि क्लिनिकल एग्जाम में मनमाफिक मेडिकल केस नहीं देने पर अपने सीनियर (पीजी) को एमबीबीएस छात्रों ने जम कर पीटा. बताया जाता है कि सीनियर की गलती सिर्फ इतनी थी की वह छात्रों को अपने हिसाब से केस दे दिया था.
छात्र उसी दिन से सीनियर को खोज रहे थे और मौका मिलते उसकी पिटाई कर दिये. मामले की जानकारी यूनिट इंचार्ज को हुई, तो उन्होंने इसकी शिकायत प्रबंधन को की.
सीनियर छात्र ने यूनिट इंचार्ज से छुट्टी की गुहार लगायी है. वह 12 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर ओड़िशा जाने की मांग कर रहा है. यूनिट इंचार्ज ने बताया कि छात्र डरा और सहमा हुआ है. उसको छुट्टी दे कर घर भेजा जायेगा, जिससे उसकी मन:स्थिति बदल जाये.