रांची : मेन रोड के राज अस्पताल कैंपस स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 41 लाख 31 हजार 139 रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है. गबन में कैशियर रसिक जोजोबार को जिम्मेवार ठहराते हुए पीएनबी के एजीएम ने हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि बुधवार को रुपये की गिनती और मिलान किया गया, जिसमें 43 लाख रुपये की कमी पायी गयी. रुपये कैशियर के पास रहते हैं, इसलिए उन्हें रुपये की कमी होने का जिम्मेवार ठहराया गया. रसिक जोजोबार ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. कैशियर ने रुपये को बाहर भेज देने की बात कही है. इधर, सूचना मिलने पर सभी ब्रांच के अधिकारी वहां पहुंचे थे और कैशियर को रोक कर रखा था. पुलिस छानबीन कर रही है.