विश्व बैंक संपोषित योजना है तेजस्विनीपहले चरण में जनजातीय उप योजना (टीएसपी) जिलों समेत 17 जिलों में होगी शुरुआतवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने 2015-16 से तेजस्विनी योजना शुरू की है. युवतियों और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के तहत यह योजना शुरू की गयी है. समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा. पहले चरण में जनजातीय उप योजना (टीएसपी) जिलों समेत 17 जिलों में योजना की शुरुआत की जायेगी. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में यह योजना सफलता पूर्वक संचालित की जा रही है. महाराष्ट्र में महाराष्ट्र वूमेंस इकोनोमिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के तहत योजना सबसे पहले देश में शुरू की गयी थी. इसके बाद ही इसका अन्य राज्यों मंे विस्तार किया गया. झारखंड में इस योजना को संचालित करने के लिए 378 करोड़ रुपये केंद्र से मिलेंगे. राज्य सरकार स्टेट फंड से 162 करोड़ रुपये अगले पांच वर्षों तक खर्च करेगी. योजना के तहत जनजातीय क्षेत्र की महिलाओं, बालिकाओं का व्यावसायिक प्रशिक्षण के जरिये क्षमता विकास किया जायेगा. योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने के साथ-साथ उनका आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान भी करना है. यह कार्यक्रम महिला स्वयं सहायता समूहों के निर्माण के साथ आगे बढ़ाया जायेगा. महिला समितियों को कम ब्याज दर पर माइक्रो फायनांस की सुविधा मिलेगी, ताकि उनकी आजीविका और बेहतर हो सके. महिलाओं की सामाजिक भागीदारी, आजीविका सुधार जैसी योजनाओं को तेजस्विनी कार्यक्रम में सरकार की ओर से प्राथमिकता दी जायेगी.
BREAKING NEWS
पांच वर्ष में खर्च होंगे 540 करोड़
विश्व बैंक संपोषित योजना है तेजस्विनीपहले चरण में जनजातीय उप योजना (टीएसपी) जिलों समेत 17 जिलों में होगी शुरुआतवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने 2015-16 से तेजस्विनी योजना शुरू की है. युवतियों और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के तहत यह योजना शुरू की गयी है. समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement