इसलिए हर संवेदनशील इलाकों में रैफ व जैप की तैनाती विशेष रूप से होगी. इधर मंगलवार की रात इस मुद्दे पर सिटी एसपी डॉ जया राय व ट्रैफिक एसपी एस कार्तिक ने शहर के थानेदारों के साथ बैठक भी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
Advertisement
होली में होगी फोर्स की तैनाती
रांची: होली के मद्देनजर रांची पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है. शहर के लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए सुरक्षा में चार कंपनी फोर्स की तैनाती की जायेगी. रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ), झारखंड आर्म्स पुलिस (जैप), रेपिड एक्शन पुलिस (रैप) व जिला पुलिस बल की तैनाती इस दौरान की जायेगी. भयमुक्त वातावरण में होली […]
रांची: होली के मद्देनजर रांची पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है. शहर के लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए सुरक्षा में चार कंपनी फोर्स की तैनाती की जायेगी. रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ), झारखंड आर्म्स पुलिस (जैप), रेपिड एक्शन पुलिस (रैप) व जिला पुलिस बल की तैनाती इस दौरान की जायेगी. भयमुक्त वातावरण में होली मनाने के लिए हर चौक-चौराहे पर लाठी व आर्म्स फोर्स की तैनाती होगी. होली शुक्रवार को होने के कारण मसजिदों में नमाज भी पढ़ी जायेगी.
महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान : महिलाओं के सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहेगा. महिलाओं के साथ कोई भी अभद्र व्यवहार करते मिला, तो उनसे पुलिस कड़ाई से निबटेगी. इसके लिए पैंथर व टाइगर मोबाइल की संख्या बढ़ायी गयी है.
प्रशासन को सहयोग का किया वादा
रांची. एसएसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को होली को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के शांति समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने व आपसी सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. छह मार्च को जुमा पड़ता है. इसलिए कृतसंकल्प होकर कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन का सहयोग का आश्वासन शांति समिति के सदस्यों ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement