23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 वर्षीय बालिका का विवाह रुकवाया

एजेंसियां, इंदौरबाल विवाह के खिलाफ जारी मुहिम के तहत प्रशासन ने दबिश देकर 13 वर्षीय लड़की की शादी रुकवा दी. महिला और बाल विकास विभाग के जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी संजय भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर महकमे के दल ने सोमवार को इंदौर से करीब 50 किलोमीटर दूर मानपुर के […]

एजेंसियां, इंदौरबाल विवाह के खिलाफ जारी मुहिम के तहत प्रशासन ने दबिश देकर 13 वर्षीय लड़की की शादी रुकवा दी. महिला और बाल विकास विभाग के जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी संजय भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर महकमे के दल ने सोमवार को इंदौर से करीब 50 किलोमीटर दूर मानपुर के निकट जाकूखेडी गांव में दबिश दी और सायना बी (13) की गैरकानूनी शादी रुकवा दी.उन्होंने बताया कि विभाग का दल पुलिस के साथ जब गांव पहुंचा तो दुल्हन के परिजन ने एक अन्य बालिग लड़की को दुल्हन के रूप में दिखा कर दल को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन दल के अधिकारियों ने गांव की आंगनवाडी कार्यकर्ता से तस्दीक करने पर जानकारी मिली की दुल्हन सायना बी है. गांव के स्कूल के रिकार्ड की जांच में सायना की उम्र 13 वर्ष पायी गयी.भारद्वाज ने बताया कि अधिकारियों की समझाने पर सायना के परिजन ने हलफनामा दिया कि वे उसे तब तक विवाह के बंधन में नहीं बांधेगे, जब तक वह पूरे 18 बरस की नहीं हो जाती. देश में 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के और 18 साल से कम आयु की लड़की की शादी बाल विवाह की श्रेणी में आती है, जो कानूनन अपराध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें