दो पिस्टल, कारतूस व लूट की मोटरसाइकिल बरामदसफलता : कर्रा के पोड़हाटोली में पुलिस ने छापामारी कीखूंटी. पुलिस ने कर्रा के पोड़हा टोली से 10 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. इनके पास से दो पिस्टल, छह चक्र कारतूस, आठ मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. इस बात की जानकारी खूंटी थाना में संवाददाता सम्मेलन में तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुदीप सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पोड़हाटोली गांव के पास जुटे हैं और वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देनेवाले हैं. इसी सूचना पर उनके नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी, जिसमें कर्रा थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद सहित अन्य जवान शामिल किये गये. पुलिस की टीम सोमवार की रात जैसे ही पोड़हाटोली गांव के पास पहुंची, वहां मौजूद अपराधी भागने लगे. पुलिस ने 10 अपराधियों को धर दबोचा, जबकि चार भाग निकले. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले उन्होंने कर्रा से एक मोटरसाइकिल लूटी थी. जिनकी गिरफ्तारी हुई : गिरफ्तार लोगों में मुकेश नाग (लापुंग), रोशन लांग (मुरहू), रंथू साहू (रेगरे, कर्रा), गणेश हस्सा (जोजोटोल, खूंटी), सुजीत कुमार (बिरहू, खूंटी), फुलचंद महतो (मुरहू), विवेक भोक्ता (जुरदाग, कर्रा), प्रताप महतो (मुरहू), विनोद होरो (तिलमी, कर्रा) व महेश महली(डहुटोली, कर्रा) शामिल हैं.
हथियार के साथ 10 गिरफ्तार
दो पिस्टल, कारतूस व लूट की मोटरसाइकिल बरामदसफलता : कर्रा के पोड़हाटोली में पुलिस ने छापामारी कीखूंटी. पुलिस ने कर्रा के पोड़हा टोली से 10 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. इनके पास से दो पिस्टल, छह चक्र कारतूस, आठ मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. इस बात की जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement