रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट को कॉरपोरेट कंपनियों का बजट बताया है. कांके रोड स्थित अपने आवास में बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री सोरेन ने कहा कि वित्त मंत्री ने उनकी आशंकाओं को सही साबित कर दिया है. चुनाव में कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा […]
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट को कॉरपोरेट कंपनियों का बजट बताया है. कांके रोड स्थित अपने आवास में बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री सोरेन ने कहा कि वित्त मंत्री ने उनकी आशंकाओं को सही साबित कर दिया है.
चुनाव में कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा भाजपा को की गयी खुली मदद के एवज में कॉरपोरेट कंपनियों को कर में राहत देने का वादा वित्त मंत्री ने निभाया है. जबकि निम्न व मध्य वर्ग के कर दाताओं को किसी प्रकार की छूट नहीं दी गयी है. इतना ही नहीं आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने के प्रधानमंत्री मोदी के वादे को भुला दिया गया है.
हर चीज महंगी हो गयी, सर्विस टैक्स बढ़ा दिया गया है. पिछली सरकारों के प्रयासों को अपनी उपलब्धि बताते हुए आइएसएम को आइआइटी का दर्जा देने की घोषणा कर झारखंड की जनता को ठगा गया है. झामुमो संसद में झारखंड के साथ हुए अन्याय के खिलाफ जोरदार आवाज उठायेगा. श्री सोरेन ने झारखंड के अन्य 12 सांसदों से भी इस मामले में आवाज उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के ये सांसद सदन में मौन रह कर झारखंड के खिलाफ अन्याय को देखते रहते हैं. यदि ये सांसद आवाज नहीं उठायेंगे, तो झारखंड की जनता इन सांसदों का बहिष्कार करे.