18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन दुकान से मिलेगी सस्ती दर पर चीनी: सरयू राय

जमशेदपुर/ रांची. राशन दुकानों से सस्ती दर पर चीनी भी दी जायेगी. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी खाद्य आपूर्ति और संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने दी. श्री राय ने बताया कि मंत्री पद को लेकर किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है. यह मुख्यमंत्री के क्षेत्रधिकार का […]

जमशेदपुर/ रांची. राशन दुकानों से सस्ती दर पर चीनी भी दी जायेगी. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी खाद्य आपूर्ति और संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने दी. श्री राय ने बताया कि मंत्री पद को लेकर किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है. यह मुख्यमंत्री के क्षेत्रधिकार का मामला है कि वे किसको कौन सा पद देंगे. लिहाजा, इसको लेकर कोई आपत्ति किसी को नहीं होनी चाहिए.

सरयू राय ने कहा कि पीडीएस सिस्टम (जनवितरण प्रणाली) को दुरुस्त करने के लिए ऐसी प्रणाली बनेगी जिससे एफसीआइ गोदाम से जैसे ही माल निकले, वैसे ही सबको जानकारी हो जाये कि माल निकल चुका है और सबको मिल जायेगा. उन्होंने बताया कि बायोमीट्रिक सिस्टम को लागू किया जायेगा. माल गोदाम से निकले और अगर कोई राशन ले, तो यह मालूम चल सके. राशन कार्डधारी को राशन मिल जाये, इसको भी सुनिश्चित किया जा रहा है.

सरयू राय ने कहा कि दाल भात योजना के तहत जो केंद्र संचालित हो रहे हैं, उसको दुरुस्त कराने की जरूरत है. श्री राय ने बताया कि आइटी सेक्टर में तेजी से काम किया जा रहा है. इसके लिए रांची से जमशेदपुर के बीच हॉट स्पॉट विकसित करने की योजना है. इसके लिए एक निजी कंपनी ने इच्छा जतायी है ताकि पांच स्थान कम से कम ऐसा बन जाये, जहां लोग रुक कर अपना काम कर सकें.
विधानसभा ऐसी चले कि पक्ष और विपक्ष दोनों संतुष्ट हों
संसदीय कार्य मंत्री के तौर पर बोलते हुए श्री राय ने कहा कि विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से 30 मार्च तक चलेगा. इसमें यह कोशिश होगी कि पक्ष और विपक्ष दोनों संतुष्ट हों. जो नये विधायक आये हैं, उन विधायकों और मंत्रियों को भी यह बताने की जरूरत है कि उनका दायित्व क्या है और सदन को कैसे चलाना है और यह किस तरह संचालित की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें