-राज्यपाल ने कथित तौर पर पांच वन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की सिफारिश की थी-गृह मंत्रालय के कहने के बाद रामनरेश यादव ने राष्ट्रपति को भेजा अपना त्याग पत्रएजेंसियां, भोपाल/नयी दिल्लीमध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाला में संलिप्तता का आरोप लगने के बाद मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. यादव ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इस्तीफा भेजा है. राष्ट्रपति कार्यालय आगे की प्रक्रि या पूरी करने के लिए इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजेगा. घोटाला में नाम आने के बाद केंद्र ने यादव को इस्तीफा देने के लिए कहा था. मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच कर रहे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मंगलवार को आइपीसी की धारा 420 समेत विभिन्न धाराओं के तहत यादव पर प्राथमिकी दर्ज की थी.यादव ने कथित तौर पर वन सुरक्षाकर्मियों के रूप में तैनाती के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश परीक्षा का आयोजन करवानेवाले व्यापम के शीर्ष अधिकारियों से की थी. मध्यप्रदेश हाइकोर्ट में 20 फरवरी को इस मामले की हुई. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एमए खानविलकर और जस्टिस आलोक अराधे ने कहा था कि एसटीएफ राज्यपाल के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र है. इसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.व्यापम की प्री मेडिकल टेस्ट मामले में राज्यपाल के ओएसडी की गिरफ्तारी के बाद महामहिम की भूमिका जांच के दायरे में आयी. जांच के दौरान एक आरोपी ने कहा था कि राज्यपाल के बेटे शैलेश यादव को अनुबंध शिक्षकों की नियुक्ति के लिए धन दिया गया. ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री यादव को वर्ष 2011 में कांग्रेस ने गवर्नर नियुक्त किया था. उनका कार्यकाल सितंबर, 2016 तक है.
BREAKING NEWS
व्यापम घोटाला: मध्यप्रदेश के गवर्नर का इस्तीफा
-राज्यपाल ने कथित तौर पर पांच वन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की सिफारिश की थी-गृह मंत्रालय के कहने के बाद रामनरेश यादव ने राष्ट्रपति को भेजा अपना त्याग पत्रएजेंसियां, भोपाल/नयी दिल्लीमध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाला में संलिप्तता का आरोप लगने के बाद मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. यादव ने राष्ट्रपति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement