रांची : मारवाड़ी कॉलेज के कर्मचारी पवन राम जेडिया ने एक छात्र का नामांकन नहीं होने पर कार्यालय कक्ष में रखे टेबुल को तोड़ दिया. साथ ही नामांकन अधिकारी को इसका परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.
नामांकन अधिकारी सह एनसीसी ऑफिसर डॉ महेश्र्वर सारंगी ने इसकी लिखित शिकायत कॉलेज के प्राचार्य से की है. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इसकी जानकारी रांची विवि के रजिस्ट्रार को दी.
इसमें कहा गया है कि आर्मी कोटे से एक छात्र शैलजा मंडल का नामांकन लेने के लिए पवन राम जेडिया नामांकन प्रभारी के पास छह अगस्त की शाम चार बज कर 10 मिनट पर पहुंचे. डॉ सारंगी ने श्री जेडिया से कहा कि छात्र ने जो सर्टिफिकेट जमा किया है, उसमें व आर्मी परिचय पत्र में पिता के नाम पर अंतर है.
अगर दोनों नाम एक ही आदमी का है, तो इस संबंध में कमांडिंग ऑफिसर से इसकी पुष्टि करा कर एक सर्टिफिकेट कॉलेज में जमा कर देने से नामांकन हो सकेगा. आरोप है कि इस पर श्री जेडिया ने गुस्से में डॉ सारंगी के कार्यालय कक्ष में टेबुल पर मुक्का मार कर उसे तोड़ दिया.
साथ ही जाते–जाते परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. इसके बाद कॉलेज में झारखंड छात्र मोरचा के सदस्यों ने प्राचार्य व उनके साथ र्दुव्यवहार किया.