तसवीर अमित दास देंगे-किसी ने माला पहनायी, किसी ने मिठाई खिलायीरांची :एशिया कप जीत कर आये डिसेबल क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों ने मंगलवार को रोड शो किया. ये खिलाड़ी अपने साथ एशिया कप भी लिये हुए थे. खिलाडि़यों का रोड शो अलबर्ट एक्का चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक -चौराहों से होते हुए कैंब्रियन पब्लिक स्कूल पहुंचा. वहां शिक्षकों व विद्यार्थियों ने इनका स्वागत किया. अलबर्ट एक्का चौक पर लोगों ने खिलाडि़यों को माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं कई लोगों ने मिठाई भी खिलायी. हिंदू जागरण मंच, कांग्रेस के कार्यकर्ता राजेश कुमार सिन्हा व मेंटर इंस्टीट्यूट के निदेशक आलोक कुमार ने भी खिलाडि़यों का स्वागत किया. साथ ही अंतु तिर्की, राजीव रंजन प्रसाद, डॉ एस कुमार, पूनम आनंद, विजय कुमार, अश्विनी राजगढि़या, अमित कुमार, शानू कुमार, शैलेंद्र, विकास कुमार, एमपी सिन्हा समेत कई संगठनों ने स्वागत किया.क्या कहते हैं खिलाड़ी:काफी अच्छा लग रहा है. एशिया कप जीत कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. हमने अफगानिस्तान को पराजित कर यह कप हासिल किया है. पहली बार हमने एशिया कप जीता है. यह जीत डिसेबल बच्चों को प्रेरणा देगी.मुकेश कंचन सिन्हाउत्साहित हूं. खुशी इस बात की है कि मैं इस जीत का प्रत्यक्ष गवाह बना. हम लोगों ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की है. भविष्य के डिसेबल खिलाडि़यों को यह जीत प्रेरणा देगी. निशांत कुमार उपाध्यायहमारा प्रदर्शन बढि़या रहा और परिणाम बेहतर आया. एशिया कप हमारा हो गया. सबसे अच्छी बात यह रही मैं इस जीत का गवाह बना. खुशी है कि मैंने अपने देश व राज्य का नाम रोशन किया.विपुल सेनगुप्ता
BREAKING NEWS
डिसेबल क्रिकेटरों ने किया रोड शो
तसवीर अमित दास देंगे-किसी ने माला पहनायी, किसी ने मिठाई खिलायीरांची :एशिया कप जीत कर आये डिसेबल क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों ने मंगलवार को रोड शो किया. ये खिलाड़ी अपने साथ एशिया कप भी लिये हुए थे. खिलाडि़यों का रोड शो अलबर्ट एक्का चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक -चौराहों से होते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement