Advertisement
बिना टेंडर एक ही ठेकेदार से कराये 2.36 करोड़ के काम
विवेक चंद्र रांची : झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने एक ही ठेकेदार से लगभग 2.36 करोड़ रुपये का काम कराया. इस काम के लिए टेंडर निकालने का प्रावधान है. लेकिन इस काम को बिना टेंडर निकाले ही करा दिया गया. इसके लिए विभाग से सहमति भी नहीं ली गयी. कराये गये […]
विवेक चंद्र
रांची : झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने एक ही ठेकेदार से लगभग 2.36 करोड़ रुपये का काम कराया. इस काम के लिए टेंडर निकालने का प्रावधान है. लेकिन इस काम को बिना टेंडर निकाले ही करा दिया गया. इसके लिए विभाग से सहमति भी नहीं ली गयी.
कराये गये काम के लिए कुछ राशि का भुगतान भी हो चुका है. अब भवन निर्माण विभाग ने शेष राशि के भुगतान पर रोक लगा दी है.
47 लाख में सर्वेट क्वार्टर की मरम्मत : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने स्पीकर आवास स्थित सर्वेट क्वाटरों की मरम्मत पर 47 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. यह राशि उनके अपने सरकारी आवास की मरम्मत पर खर्च हुई रकम की दोगुनी से भी ज्यादा है. उनके आवास की मरम्मत और रंग-रोगन पर 21 लाख ही खर्च किये गये. इसके अलावा 14 लाख रुपये गैरेज बनाने पर खर्च किये गये. 26 लाख रुपये बाउंड्री बनाने पर खर्च हुए. इनमें से किसी भी काम के लिए टेंडर नहीं निकाला गया.
विधानसभा में भी कराया काम : श्री भोक्ता ने स्पीकर आवास के अलावा विधानसभा में बिना टेंडर काम कराये. विधानसभा गेस्ट हाउस में 10 कमरों की मरम्मत पर 80 लाख रुपये खर्च किये गये. विधानसभा की मरम्मत पर 48 लाख रुपये खर्च हुए. पूरा काम एक ही ठेकेदार से कराया गया. भवन निर्माण विभाग द्वारा बिना टेंडर के किये गये कार्यो को नियमित करते हुए इस पूरी राशि में से 61 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया था. जबकि शेष राशि के भुगतान पर फिलहाल रोक लगायी गयी है.
‘‘हमने काम करने बोला था. काम कैसे हुआ या किसने किया, उसमें मेरा कोई रोल नहीं था. भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने काम कराया था. भवन निर्माण विभाग को ही भुगतान करना था. अब वह रोका गया, इससे भी मुङो कोई लेना-देना नहीं है.
शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व विधानसभाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement