21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समझौते के बाद बैंक हड़ताल टली

महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को मिलेगा अवकाशनयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कर्मचारी यूनियनों ने प्रबंधन के साथ 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि की सहमति बनने के बाद चार दिन की देश व्यापी हड़ताल का आह्वान सोमवार को वापस ले लिया. यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के संयोजक एमवी मुरली ने कहा […]

महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को मिलेगा अवकाशनयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कर्मचारी यूनियनों ने प्रबंधन के साथ 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि की सहमति बनने के बाद चार दिन की देश व्यापी हड़ताल का आह्वान सोमवार को वापस ले लिया. यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के संयोजक एमवी मुरली ने कहा कि सोमवार की वार्ता में वेतन में 15 प्रतिशत वृद्धि पर सहमति बन गयी है. बढा हुआ वेतन नवंबर, 2012 से प्रभावी होगा. इसके साथ ही उन्हें अब एक महीने में दो शनिवार को अवकाश मिलेगा. बैंक यूनियनों ने वेतन में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग के साथ 25 फरवरी से चार दिन की देशव्यापी हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी. मुंबई में हुई एक बैठक में सार्वजनिक बैंकों की कर्मचारी यूनियनों व बैंक प्रबंधन, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) के बीच 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि को लेकर सहमति बनी और एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष अश्विनी राणा ने कहा कि हम खुश नहीं हैं, क्योंकि हमारी उम्मीद थी कि बैंक कर्मचारियों को जितनी वेतन वृद्धि पिछली बार- 17.5 प्रतिशत मिली थी, उतनी ही इस बार भी मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें