रांची: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश कार्यालयों को हाइटेक करने की तैयारी की जा रही है. झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में वीडियो कांफ्रंेसिंग (वीसी) की सुविधा होगी. साथ ही यह कार्यालय दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय से ऑनलाइन जुड़ा रहेगा.
सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश कार्यालय में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. यह फैसला नयी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ देश के सभी भाजपा प्रदेश कार्यालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया है.
बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के जेपी नंदा, रामलाल, श्याम जाजू, ओमप्रकाश कोहली व मांगी लाल गर्ग उपस्थित थे. वहीं झारखंड से प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी गामा सिंह, कोषाध्यक्ष महेश पोद्दार व एकाउंटेंट प्रवीण कुमार मिकू भी बैठक में शामिल थे. प्रदेश कार्यालय प्रभारी गामा सिंह ने बताया कि नवंबर से कार्यालय में वीसी की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी. वहीं प्रदेश कार्यालय की वेबसाइट तैयार कर इसे पार्टी की केंद्रीय वेबसाइट से ऑनलाइन जोड़ने की बात हुई है.सारा डाटा केंद्रीय नेतृत्व के पास रहेगा.