21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया भर में फटाफट पढ़ने का रुझान : वाणी

नयी दिल्ली. पत्रकार से लेखिका बनी वाणी का कहना है कि पाठकों के जल्दबाजी में पढ़ने का रुझान लेखकों के लिए ऐसी चुनौती पेश कर रहा है, जिससे लेखन कार्य मांग पर आधारित हो गया है. वाणी ने कहा, ‘फटाफट पढ़ाई लेखकों को ऐसी कहानियां तैयार करने की चुनौती दे रहा है, जिसे पाठक जितना […]

नयी दिल्ली. पत्रकार से लेखिका बनी वाणी का कहना है कि पाठकों के जल्दबाजी में पढ़ने का रुझान लेखकों के लिए ऐसी चुनौती पेश कर रहा है, जिससे लेखन कार्य मांग पर आधारित हो गया है. वाणी ने कहा, ‘फटाफट पढ़ाई लेखकों को ऐसी कहानियां तैयार करने की चुनौती दे रहा है, जिसे पाठक जितना में चाहते हैं, उतने में ही समेट दिया जाये. कुछ भी अनकही न छूटे. किसी भी मुख्य चरित्र की भावनात्मक यात्रा को 300 पृष्ठों में दर्ज करने की चुनौती है.’ उन्होंने हाल में अपना उपन्यास ‘द रीसेशन ग्रूम’ पेश किया. वाणी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इससे किसी भी तरह साहित्य की गुणवत्ता कम हो रही है. असल में यह लेखक के लिए चुनौती है कि वह ऐसी कहानी लिखे कि पाठक उसमें डूब जाये और पन्ने पलट सके. कहानी कहने की विधा और बेहतर हुई है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें