21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी प्लांट अस्पताल में मिलेगा जेनरल नर्सिंग का प्रशिक्षण

रांची. एचइसी प्लांट अस्पताल के नर्सिंग स्कूल द्वारा संचालित 2015 सत्र से प्रारंभ होनेवाली तीन वर्षीय कोर्स जेनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी कोर्स में प्रवेश के लिए 13 मार्च तक आवेदन भेजा जा सकता है. इसके लिए कुल 20 सीट हैं. उम्मीदवारों को सरकार के निर्देशानुसार आरक्षण दिया जायेगा. वहीं, हटिया विस्थापित एवं एचइसी के मृत […]

रांची. एचइसी प्लांट अस्पताल के नर्सिंग स्कूल द्वारा संचालित 2015 सत्र से प्रारंभ होनेवाली तीन वर्षीय कोर्स जेनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी कोर्स में प्रवेश के लिए 13 मार्च तक आवेदन भेजा जा सकता है. इसके लिए कुल 20 सीट हैं. उम्मीदवारों को सरकार के निर्देशानुसार आरक्षण दिया जायेगा. वहीं, हटिया विस्थापित एवं एचइसी के मृत कर्मचारियों के आश्रितों को प्राथमिकता दी जायेगी. आवेदक की उम्र 17 से 35 वर्ष होना आवश्यक है. 12वीं की परीक्षा 40 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी को छात्रावास की सुविधा दी जायेगी. चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार को लिखित और साक्षात्कार में सफल होना होगा. उम्मीदवार को प्रशिक्षण की अवधि में प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में छात्रवृत्ति क्रमश: 1000, 1200 व 1400 रुपये दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें