रांची: वित्तीय वर्ष 2012-13 में एचइसी का मुनाफा बढ़ गया है. यह खुलासा बुधवार को एचइसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में हुआ. सूत्रों के अनुसार, प्रबंधन ने एचइसी का मुनाफा 20.5 करोड़ दिखाया है. वहीं 12 अप्रैल 2013 को एचइसी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सीएमडी आर मिश्र ने घोषणा की थी कि एचइसी ने वर्ष 2012-13 के दौरान 739.75 करोड़ रुपये का कुल उत्पादन कर 12.21 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अजिर्त किया है.
इस संबंध में पूछे जाने पर एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के लेखा-जोखा को मंजूरी दे दी है, जिसमें मुनाफा 20.5 करोड़ रुपये दिखाया गया है. वहीं मुनाफा बढ़ने के बाबत पूछे जाने पर एचइसी के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं है.
मालूम हो कि एचइसी पिछले सात वर्ष से मुनाफा अजिर्त कर रहा है, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ प्रेस कांफ्रेंस में जारी किया गया आंकड़ा बदल गया हो. एचइसी ने वर्ष 2006-07 में 2.86 करोड़, 2007-08 में 4.17 करोड़, 2008-09 में 18.37 करोड़, 2009-10 में 44. 27 करोड़, 2010-11 में 38.14 करोड़, 2011-12 में 8.58 करोड़ व 2012-13 में 12.21 करोड़ लाभ अजिर्त करने की घोषणा प्रबंधन ने की थी. एचइसी ने वित्तीय वर्ष 2006-07 से मुनाफा की शुरुआत की और हर आनेवाले वित्तीय वर्ष में मुनाफा में बढ़ोतरी होती गयी, लेकिन वर्ष 2010-11 से मुनाफा कम होना शुरू हुआ. वर्तमान में कंपनी का उत्पादन ग्राफ अच्छा नहीं है. समय पर इनपुट की कमी के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ एफएफपी और एचएमटीपी लंबे समय से घाटे में चल रहे हैं.