डॉग स्क्वायड और एफएसल की टीम ने की जांच रांची. सदर थाना क्षेत्र के इमाम कोठी के समीप स्थित एनजीओ संकल्प ज्योति के कार्यालय और दीपाटोली निवासी ठेकेदार प्रवीण के घर शुक्रवार की देर रात चोरी हुई. एनजीओ के दफ्तर से दो कंप्यूटर और 2200 रुपये के अलावा अन्य सामान की चोरी की गयी. इसे लेकर एनजीओ के सचिव संजीव कुमार की लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. संजीव कुमार ने बताया कि दफ्तर से चोरी गेट के ताले को तोड़ कर की गयी है. ठेकेदार प्रवीण कुमार के घर से करीब एक लाख रुपये के सोने और चांदी के गहने के अलावा 8600 नकद की चोरी की गयी. उन्होंने बताया कि उनके घर में चोर खिड़की खोल कर घुसे थे. घटना के दौरान वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर पर ही थे, लेकिन सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. सुबह उठने पर चोरी होने की बात सामने आयी.सूचना मिलने पर शनिवार को सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद ठेकेदार के घर में हुई चोरी की घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से फिंगर प्रिंट के नमूने जांच के लिए ले गये. डॉग स्क्वायड की टीम को चोरों के बारे कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस के अनुसार मामले में केस दर्ज कर चोरों के बारे में तफ्तीश की जा रही है. फिलहाल घटना में शामिल किसी चोर के बारे पुलिस को सुराग नहीं मिला है.
BREAKING NEWS
एनजीओ के दफ्तर और ठेकेदार के घर चोरी
डॉग स्क्वायड और एफएसल की टीम ने की जांच रांची. सदर थाना क्षेत्र के इमाम कोठी के समीप स्थित एनजीओ संकल्प ज्योति के कार्यालय और दीपाटोली निवासी ठेकेदार प्रवीण के घर शुक्रवार की देर रात चोरी हुई. एनजीओ के दफ्तर से दो कंप्यूटर और 2200 रुपये के अलावा अन्य सामान की चोरी की गयी. इसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement