21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के आखिरी साल में रक्षाकर्मियों को लेना चाहिए ट्रेनिंग : रूडी

एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने शनिवार को कहा कि रक्षाकर्मियों को अपने सेवाकाल के आखिरी साल में रसद तथा दूसरी सुविधाओं, तोपखाने के रखरखाव और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कौशल प्रशिक्षण को लोगों को बताना चाहिए. कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री रूडी ने कहा कि अंतरिक्ष और दूसरे साजो-सामान तथा देश भर […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने शनिवार को कहा कि रक्षाकर्मियों को अपने सेवाकाल के आखिरी साल में रसद तथा दूसरी सुविधाओं, तोपखाने के रखरखाव और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कौशल प्रशिक्षण को लोगों को बताना चाहिए. कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री रूडी ने कहा कि अंतरिक्ष और दूसरे साजो-सामान तथा देश भर में फैले रेलवे नेटवर्क का रक्षा कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण देने के काम में इस्तेमाल किया जा सकता है. रूडी ने कहा कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर इस प्रस्ताव पर सहमत हैं और इससे संंबंधित निर्देश दिये जा चुके हैं. रूडी ने कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी उनकी बातचीत हुई है. अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के सम्मेलन के दौरान रूडी ने कहा कि एक सैनिक के पास रसद, तोपखाने के रखरखाव, चिकित्सा आदि क्षेत्रों से जुड़ा कौशल होता है. भारतीय सेना दुनिया में तीसरी बड़ी सेना है. सेना से हर साल करीब 50,000 सैनिक सेवानिवृत्त होते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे के पास 43,000 किलोमीटर लंबा सबसे बड़ा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है, जिसमें से केवल पांच से सात प्रतिशत ही वर्तमान में इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में रेल मंत्री से बातचीत की है. उन्होंने लोगों को काम पर लगा दिया है. हम इस क्षेत्र में आभासी प्रशिक्षण के लिए भारतीय रेलवे के साथ भागीदारी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें