जिला कृषि पदाधिकारी ने देखा गेहूं व चना की खेतीकुडू (लोहरदगा). जिला कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा कृषक मित्रों के सहयोग से की जा रही गेहूं एवं चना फसल की खेती का जायजा लिया. प्रखंड के पंडरा चंदलासो गांव में कृषक मित्रों के सहयोग से फाउंडेशन बीज के द्वारा गेहूं एवं चना की खेती की गयी है. पंडरा गांव में किसानों रोशन राम, पंचम महतो, विजय साहू, अवधेश साहू, प्रसाद साहू, विनोद उरांव समेत अन्य किसानों को आत्मा लोहरदगा एवं जिला कृषि विभाग ने चना का फाउंडेशन बीज उपलब्ध कराया है. कृषक मित्र मनकिशोर राम ने किसानों को उन्नत किस्म के चना बीज खेती के लिए प्रशिक्षण देने के बाद खेती की गयी है. जिला कृषि पदाधिकारी ने चना की पैदावार देख काफी खुशी जाहिर की. इसके अलावा प्रखंड के हेंजला एवं चंदलासो गांव में उन्नत किस्म के गेहूं बीज से खेती की गयी है. हेंजला में किसानों महावीर राम, परना उरांव, संजय सिंह, अखिलेश सिंह, संदीप उरांव समेत 22 किसानों को गेहूं का बीज मुहैया कराया गया है. डीएलओ समेत कृषि विभाग के अधिकारियों ने गेहूं फसल का भी जायजा लिया और किसानों से जानकारी ली. मौके पर कई कृषक मित्र, बीटीएम अजय कुमार, मोतिउल रहमान खान, मनकिशोर राम समेत अन्य मौजूद थे.
:6:::: डीएलओ ने खेती का निरीक्षण किया
जिला कृषि पदाधिकारी ने देखा गेहूं व चना की खेतीकुडू (लोहरदगा). जिला कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा कृषक मित्रों के सहयोग से की जा रही गेहूं एवं चना फसल की खेती का जायजा लिया. प्रखंड के पंडरा चंदलासो गांव में कृषक मित्रों के सहयोग से फाउंडेशन बीज के द्वारा गेहूं एवं चना की खेती की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement