Advertisement
झारखंड में रेल का जाल बिछेगा : मोदी
पीएम ने किया कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन का उदघाटन 21 वीं सदी में 80 किमी का फासला तय करनेवाली ट्रेन को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे, यह अजूबा है हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हजारीबाग में थे. उन्होंने कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन का उदघाटन किया. इस रेल लाइन पर पहली बार हजारीबाग-कोडरमा पैसेंजर ट्रेन […]
पीएम ने किया कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन का उदघाटन
21 वीं सदी में 80 किमी का फासला तय करनेवाली ट्रेन को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे, यह अजूबा है
हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हजारीबाग में थे. उन्होंने कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन का उदघाटन किया. इस रेल लाइन पर पहली बार हजारीबाग-कोडरमा पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा : 21 वीं सदी में 80 से 90 किलोमीटर का फासला तय करनेवाली ट्रेन को देखने के लिए लाखों की भीड़ जमा हो जाये, यह भी अजूबा है. आजादी के 60 साल बाद हजारीबाग में रेल आयी.
हजारीबाग छोटी पंचायत नहीं थी, यह एक बड़ा शहर है. पर रेल के लिए तरसता रहा. विकास किस गति व दिशा में चला है, इस दौरान किसका विकास हुआ, इतिहास को खोलना नहीं चाहता हूं. इंजन की आवाज सुनने के लिए हजारीबाग के लोगों के कान तरस रहे थे. अब कान की प्यास भी बूझ गयी.
उन्होंने कहा : ऑस्ट्रेलिया में जो ताकत है, वह झारखंड में भी है. अकेला झारखंड देश का अंधेरा दूर कर सकता है. रोड और रेल हर जगह पहुंचे, तो यहां की संपदा की कीमत बढ़ जायेगी. आनेवाली पीढ़ी भी समृद्ध हो जायेगी. प्रधानमंत्री ने कहा : झारखंड में रेल का जाल बिछाना चाहता हूं, ताकि राज्य के दूर-दराज के इलाके देश से जुड़ जायें.
झारखंड में और 38 खदानों की होगी नीलामी
नरेंद्र मोदी ने कहा : सुप्रीम कोर्ट ने 204 कोयला खदानों का कांट्रैक्ट रद्द किया. इनमें झारखंड की 40 खदान हैं. फरवरी में 15 खदानों की नीलामी से 75 हजार करोड़ रुपये आये. इसमें झारखंड की सिर्फ दो खदानों की नीलामी से राज्य को साढ़े बारह हजार करोड़ मिले हैं. अभी 38 खदानों की नीलामी होनी है. इससे झारखंड को अभी और हजारों करोड़ रुपये मिलने हंै. उन्होंने कहा : दावे से कह सकता हूं कि सीएजी ने 1.86 लाख करोड़ के नुकसान की बात कही थी, इससे कई गुना अधिक राशि मिलेगी. पहले कोयले की नीलामी की रकम सरकारी खजाना में नहीं जा पाती थी.
यशवंत सिन्हा का सपना साकार
प्रधानमंत्री ने कहा : यशवंत सिन्हा जब ट्रेन के उदघाटन का निमंत्रण लेकर मेरे पास आये थे, तब मैं उनके शब्दों को नहीं सुन रहा था, बल्कि उनकी आंखों को देख रहा था. यशवंत सिन्हा के अंदर बालक मन उछल रहा था. उनके जीवन का जो सपना था, वह साकार हो गया. मैं आज कह सकता हूं कि यशवंत सिन्हा को मंत्री पद की शपथ लेने में जो आनंद मिला होगा, उससे ज्यादा खुशी आज उन्हें ट्रेन चलने पर मिली.
विद्युतीकरण किया जाये : यशवंत
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा : हजारीबाग के लोग दिल्ली वालों की तरह बेवफा नहीं हैं. प्रधानमंत्रीजी आप ने जो हजारीबाग में आकर लोगों का सपना पूरा किया है, समय आने पर सूद समेत जनता वापस करेगी. हजारीबाग रेलवे लाइन को विद्युतीकरण और डबल लाइन किया जाये. यहां से रांची तक रेलवे लाइन शीघ्र पूरी हो.
यहां से नयी दिल्ली तक की ट्रेन चलायी जाये. माल ढुलाई से रेलवे को काफी मुनाफा होगा. यह रेल परियोजना से हजारीबाग में विकास का द्वार खुलेगा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने नौ माह में तीन बार हजारीबाग आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. कहा : हजारीबाग रेलवे परियोजना को और आगे बढ़ायेंगे.
ये भी थे
राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, सांसद रवींद्र राय, रेलवे बोर्ड के अधिकारी बीके गुप्ता, हाजीपुर जीएम एके मित्तल समेत कई गणमान्य लोग
कोडरमा-हजारीबाग-रांची रेलवे लाइन साल भर में : रेल मंत्री
केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा : कोडरमा-हजारीबाग-रांची रेलवे लाइन को एक साल में पूरा करायेंगे. छह दिन बाद रेल बजट में हजारीबाग को भी सौगात मिलेगा. रेल मंत्री ने कहा : झारखंड विकसित राज्य बन सकता है. राज्य में बड़ी मात्र में खनिज संपदा है. इसे अलग-अलग राज्यों में ले जायेंगे. रेल लाइन नहीं रहने के कारण यहां की जमीनों में जो खजाना है, उसका इस्तेमाल नहीं हो सका है. खजाना जब तक फैक्टरी तक नहीं पहुंचेगा, इस क्षेत्र का विकास नहीं होगा. रोजगार नहीं मिलेगा. खनिज को बाहर ले जाने के लिए रेल लाइन की जरूरत है. उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिल कर रेल परियोजनाओं के लिए काम करें.
लातेहार, लोहरदगा की रेल परियोजनाएं शीघ्र : सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : पतरातू थर्मल पावर में 400 मेगावाट बिजली उत्पादन बढ़ायेंगे. इस कार्य को करने के लिए एनटीपीसी 25 हजार करोड़ का निवेश करेगी. यह तीन से चार साल में पूरा होगा. लातेहार, लोहरदगा, गिरिडीह और दुमका की रेल परियोजनाएं शीघ्र पूरी होंगी. रेल मंत्रलय और झारखंड के अधिकारी योजनाओं को पूरा करने के लिए टीम वर्क में काम करेंगे. झारखंड की पूर्ण बहुमत की सरकार यह आश्वस्त करती है कि इस विकसित राज्यों में शामिल करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement