रांची: कांग्रेस 19 मई को रांची के शहीद मैदान में दिन के 11 बजे से आदिवासी महासम्मेलन आयोजित करेगी. इसमें केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश व आदिवासी कल्याण मंत्री सहित अन्य मंत्री, विधायक सहित सभी जिलों के आदिवासी कार्यकर्ता व लोग हिस्सा लेंगे. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने दी.
उन्होंने कहा कि महासम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के भी हिस्सा लेने की संभावना है.
यदि श्री गांधी इसमें नहीं शिरकत कर पाये, तो जून के प्रथम सप्ताह में मोरहाबादी मैदान में उनके लिए अलग से सम्मेलन होगा. यहीं से हमारे चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत हो जायेगी. कांग्रेस सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी. जून के प्रथम सप्ताह से सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने जिलों का दौरा करेंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.