इटखोरी. तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव में शुक्रवार को पर्यटकों की काफी भीड़ रही. दिन भर देशी-विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहा. यहां आने वाले लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं. बंगाल, ओडि़शा, झारखंड, दिल्ली व बिहार से आये कलाकार दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. समारोह में उपस्थित सांसद सुनील सिंह आत्म विभोर हो गये. दर्शकों की भीड़ से उठ कर समारोह मंच पर चले गये और ढोल बजा कर कलाकारों के साथ थिरकते नजर आये. उनके साथ-साथ दर्शक भी झूमते रहे. कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रसिद्ध शास्त्री गायक पंडित विपिन मिश्र व पंडित सिद्धि शंकर ने स्त्रोत गायन कर लोगों का मनोरंजन किया. प्रसिद्ध बांसुरी वादक चेतन जोशी की बांसुरी की धुन पर सभी मुग्ध हो गये. लब्ध कलाकार नंदलाल, जय मेहता एवं किरण पवन ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य, कथक नृत्य, छऊ नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधे रखा. सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्त होने तक दर्शक अपने स्थान पर जमे रहे. पुलिस सतर्क भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान सतर्क रहे. इनमें रैप, जैप की महिला पुलिस भी तैनात थी. सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण है. पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. जैन धर्मावलंबी पहुंचे हजारीबाग से काफी संख्या में जैन धर्मावलंबी शुक्रवार को समारोह स्थल आये. इनमें महिला व पुरुष थे. जैन धर्म के 10वें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ के चरण पादुका पर शिश नमाया. विद्युत विभाग भी सतर्क : इटखोरी महोत्सव को लेकर बिजली विभाग भी सतर्क है. दो दिन से प्रखंड में 23 घंटे बिजली मिल रही है. निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति जारी है.
कलाकारों के साथ सांसद भी झूमे
इटखोरी. तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव में शुक्रवार को पर्यटकों की काफी भीड़ रही. दिन भर देशी-विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहा. यहां आने वाले लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं. बंगाल, ओडि़शा, झारखंड, दिल्ली व बिहार से आये कलाकार दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. समारोह में उपस्थित सांसद सुनील सिंह आत्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement