रांची: देश की हालत आज अजब हो गयी है. देश की आबादी जहां दिनोदिन बढ़ रही है, वहीं उत्पादन घटता जा रहा है.
देश में कम उत्पादन व अधिक आयात होने से बेरोजगारी बढ़ रही है. आज देश का बाजार ऐसा हो गया है कि यहां पैदा होनेवाले बच्चों को छोड़ सबकुछ चाइनीज भर गया है. ऐसे में देश का डूबना तय है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला के समापन समारोह पर कही.
श्री मुंडा ने कहा कि आज जरूरत है कि हम अपनी श्रमशक्ति का उपयोग कर देश की उत्पादकता बढ़ायें. जिस दिन हम आयात से अधिक निर्यात करना शुरू कर देंगे, सारी दुनिया हमारी शक्ति का लोहा मानेगी. उन्होंने कहा कि काम यहां भी होता है, पर देशहित की चिंता किसी को नहीं है. जबकि चीन में ऐसा नहीं है. इस अवसर पर राकेश प्रसाद, राजीव लोचन, संजय सेठ, मिलन बोस, आदि उपस्थित थे. समापन पर नौ दिनों से चली आ रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागी को सम्मानित किया गया.