रांची: प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग आयोजित की गयी. इसमें छात्रों को होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म के क्षेत्र में कैरियर के साथ कॉमर्स के क्षेत्र में कैरियर विकल्पों की जानकारी दी गयी. विशेषज्ञ के रूप में होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, बीआइटी मेसरा के प्रोफेसर निशिकांत कुमार व आइसीए रांची चैप्टर के पूर्व प्रमुख एडी वाधवा मौजूद थे.
सवालों के जवाब देने के क्रम में विशेषज्ञों ने बताया कि कॉमर्स के क्षेत्र में वैसे तो कई विकल्प हैं. ये विकल्प कॉस्ट एकाउंटेंसी, सीए व कंपनी सेक्रेटरी के अलावा स्नातक करने के बाद एमबीए के रूप में भी है. आपके लिए बैंकिंग सेक्टर भी खुला हुआ है. एमबीए करने का लाभ तभी मिल पाता है, जब आपने कोर्स किसी अच्छे संस्थान से किया हो. आपके अच्छे प्लेसमेंट के लिए संस्थान की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है. कॉस्ट एकाउंटेंसी, सीए व कंपनी सेक्रेटरी जैसे कोर्स कम खर्च में अच्छा अवसर प्रदान करते हैं. हालांकि, ये सारे कोर्स थोड़े गंभीर होते हैं, पर ऐसे कोर्स करने के बाद कॉरपोरेट कंपनियों में अच्छे वेतनमान पर नौकरी उपलब्ध रहती है.
उन्होंने आगे बताया कि 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया जा सकता है. आज इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. हॉस्पिटेलिटी का व्यवसाय दिनोदिन बढ़ ही रहा है. ऐसे में अच्छे प्रोफेशनल की काफी मांग है. रांची में बीआइटी मेसरा से 12वीं के प्राप्त अंकों के आधार पर चार वर्षीय कोर्स किया जा सकता है.
इसके लिए सामान्य श्रेणीवालों के लिए 12वीं में 55 और आरक्षित श्रेणी के लिए 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त 12वीं में अंगरेजी एक विषय के रूप में होना अनिवार्य है. छात्र की उम्र 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 20 मई के बाद से बीआइटी की वेबसाइट से फॉर्म लिये जा सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए होटल मैनेजमेंट विभाग, बीआइटी मेसरा के रांची कैंपस से संपर्क किया जा सकता है.