पिपरवार: चतरा, लातेहार, पलामू, व लोहरदगा इलाके में सक्रिय नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ टार्गेट बेस ऑपरेशन चलेगा. पुलिस के निशाने पर भाकपा माओवादी, टीपीसी, जेपीसी, पीएलएफआइ, एसजेएमएम समेत सभी संगठनों के नक्सली-उग्रवादी होंगे.
पिपरवार के संगम विहार सभागार में हजारीबाग, रांची और पलामू प्रमंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीजीपी राजीव कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बार पहले नक्सलियों की पहचान की जायेगी, फिर इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर नक्सलियों-उग्रवादियों को पकड़ा जायेगा. सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित खूंटी, लातेहार व गुमला जिलों में इन पर नकेल कसने की रणनीति तैयार की जा रही है.
मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस महकमे के खिलाफ हाल के बयान पर डीजीपी ने कहा कि पुलिस अपना काम सही ढंग से कर रही है. अपेक्षित परिणाम शीघ्र मिलेगा. समीक्षा बैठक में एडीजी लॉ एंड आर्डर एसएन प्रधान, आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा, हजारीबाग डीआइजी सुमन गुप्ता, पलामू डीआइजी आरके धान, हजारीबाग, रांची, लातेहार, पलामू व चतरा के एसपी के अलावा सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.