अपर बाजार में कचरा देख रुकवायी गाड़ी तसवीर अमित दास की रांची. रांची नगर निगम के नवनियुक्त सीइओ प्रशांत कुमार गुरुवार को राजधानी के सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले. शाम 6.30 बजे सीइओ का काफिला अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा. उन्होंने सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया कि दिन के आठ बजे तक हर हाल में कचरा का उठाव हो जाये. यहां से यह काफिला अपर बाजार होते हुए हरमू रोड को रवाना हुआ. रास्ते में उन्होंने कचरा देख कर वाहन रोका व अधिकारियों को कचरे का उठाव व नियमित रूप से नालियों की सफाई करवाने का निर्देश दिया. हरमू रोड पर उन्हें सड़क पर झाड़ू लगाते हुए कर्मचारी मिले. उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सिर्फ मुख्य सड़कों की ही सफाई न हो, बल्कि गली मोहल्ले से भी कचरे का उठाव सुनिश्चित किया जाये. निरीक्षण कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, डिप्टी सीइओ ज्ञानेंद्र कुमार, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार, कार्यपालक अधिकारी रामकृष्ण कुमार, हेल्थ ऑफिसर अजय कुमार मांझी आदि उपस्थित थे. दैनिक उपस्थिति पर नजर रखेंनिरीक्षण के दौरान सीइओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति पर नजर रखें. अगर कर्मचारी हाजिरी बना कर गायब रहेगा तो सफाई व्यवस्था कभी भी दुरुस्त नहीं होगी. कर्मचारियों की उपस्थिति व ट्रैक्टरों द्वारा कितना ट्रिप कचरा उठाया जा रहा है, इस पर भी नजर रखें.
सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले निगम सीइओ
अपर बाजार में कचरा देख रुकवायी गाड़ी तसवीर अमित दास की रांची. रांची नगर निगम के नवनियुक्त सीइओ प्रशांत कुमार गुरुवार को राजधानी के सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले. शाम 6.30 बजे सीइओ का काफिला अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा. उन्होंने सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया कि दिन के आठ बजे तक हर हाल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement