सरयू राय को खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मिलाचंद्रप्रकाश का ओहदा बढ़ा पेयजल के साथ सिंचाई भीवरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंत्रियों के बीच विभागों की अनुशंसा राज्यपाल के पास भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक राज्यपाल से सहमति नहीं मिली थी. छह नये मंत्रियों ने गुरुवार को शपथ ली थी. इनके बीच विभागों के बंटवारे की अनुशंसा कर दी गयी है. वहीं पुराने मंत्रियों में कुछ के विभागों में हेरफेर किया गया है. आजसू कोटे से मंत्री बने चंद्रप्रकाश चौधरी के पास पहले से पेयजल विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग था. अब उन्हें जल संसाधन विभाग भी दिया गया है. वहीं सीपी सिंह के पास नगर विकास आवास व संसदीय कार्य था. संसदीय कार्य उनसे लेकर सरयू राय को दिया गया है. वहीं सीपी सिंह को निबंधन विभाग भी दिया गया है. नीरा यादव को शिक्षा व कला संस्कृति विभाग दिया गया है. किसे क्या मिलारणधीर कुमार सिंह-कृषि एवं पशुपालनअमर बाउरी-भू-राजस्व एवं सूचना तकनीकसरयू राय-खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्यनीरा यादव-मानव संसाधन विभाग, खेलकूद, कला संस्कृति एवं युवा मामलारामचंद्र चंद्रवंशी-स्वास्थ्य विभागराज पालिवाल-श्रम नियोजन विभागअतिरिक्त विभाग जिन्हें मिलासीपी सिंह-नगर विकास, आवास एवं निबंधन विभागचंद्रप्रकाश चौधरी-पेयजल एवं स्वच्छता, आपदा प्रबंधन एवं जल संसाधन विभाग
BREAKING NEWS
चंद्रवंशी को स्वास्थ्य, नीरा बनी शिक्षा मंत्री(डाक में लगा लें)
सरयू राय को खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मिलाचंद्रप्रकाश का ओहदा बढ़ा पेयजल के साथ सिंचाई भीवरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंत्रियों के बीच विभागों की अनुशंसा राज्यपाल के पास भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक राज्यपाल से सहमति नहीं मिली थी. छह नये मंत्रियों ने गुरुवार को शपथ ली थी. इनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement