18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियोकॉन यूपी, बिहार में दिसंबर तक शुरू करेगी 4जी सेवा

नयी दिल्ली. वीडियोकॉन टेलीकॉम की उत्तर प्रदेश और बिहार में उच्च गतिवाली 4जी मोबाइल सेवाएं शुरू करने के लिए अगले तीन साल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश की योजना है. कंपनी की इस सेवा की दर 2जी और 3जी इंटनेट सेवाओं के लिए लगनेवाली दर के करीब होगी. वीडियोकॉन टेलीकॉम ने गुरुवार को […]

नयी दिल्ली. वीडियोकॉन टेलीकॉम की उत्तर प्रदेश और बिहार में उच्च गतिवाली 4जी मोबाइल सेवाएं शुरू करने के लिए अगले तीन साल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश की योजना है. कंपनी की इस सेवा की दर 2जी और 3जी इंटनेट सेवाओं के लिए लगनेवाली दर के करीब होगी. वीडियोकॉन टेलीकॉम ने गुरुवार को कहा कि वह इन क्षेत्रों में मोबाइल उपकरणों के साथ 4जी मोबाइल इंटरनेट प्लान भी पेश करेगी. कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविंद बाली ने कहा, ‘हमने आंशिक रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा बिहार सेवा क्षेत्रों में 2जी सेवा शुरू की है. हमारी योजना दिसंबर से चुनिंदा शहरों में 4जी सेवा शुरू करने की है. इसके लिए अगले तीन साल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया जायेगा.’ कंपनी ने 29 शहरों में 4जी सेवा शुरू करने के लिए दूरसंचार उपकरण बनानेवाली कंपनी हुआवेई तथा नोकिया नेटवर्क्स को प्रौद्योगिकी सहयोगी के रूप में चुना है. साथ ही डेलायट को परामर्श सहयोगी बनाया है. बाली ने कहा, ‘हम 29 शहरों में 4जी मोबाइल ब्राडबैंड 2जी और 3जी की दर पर देंगे. लोग पेशकश की गयी ब्राडबैंड का उपयोग कर वॉयस काल्स कर सकेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें