Advertisement
शहीद राजेश को गैलेंट्री अवार्ड
रांची : बीएसएफ के शहीद द्वितीय कमान अधिकारी राजेश शरण को केंद्र सरकार ने मरणोपरांत गैलेंट्री अवार्ड देने का फैसला लिया. गत 26 जनवरी को उन्हें यह अवार्ड दिया गया. राजेश शरण ने वर्ष 1996 में बीएसएफ में सहायक कमाडेंट के पद पर योगदान दिया था. वे लगातार फील्ड पोस्टिंग में रहे थे. रायपुर में […]
रांची : बीएसएफ के शहीद द्वितीय कमान अधिकारी राजेश शरण को केंद्र सरकार ने मरणोपरांत गैलेंट्री अवार्ड देने का फैसला लिया. गत 26 जनवरी को उन्हें यह अवार्ड दिया गया. राजेश शरण ने वर्ष 1996 में बीएसएफ में सहायक कमाडेंट के पद पर योगदान दिया था. वे लगातार फील्ड पोस्टिंग में रहे थे.
रायपुर में एएसपी अभियान में रूप में उन्होंने लंबे समय तक काम किया था. उन्होंने खुद सरकार को लिख कर दिया था कि उनकी पोस्टिंग नक्सल प्रभावित इलाकों में किया जाये, ताकि वह नक्सलियों को खत्म करने के काम में लगे रह सकें. 10 फरवरी 2012 को ओड़िशा के मलकानगिरी में वे तैनात थे. नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान के दौरान हुए मुठभेड़ में उनके सीने में गोली लग गयी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी थी. राजेश शरण, रांची के मोरहाबादी स्थित हरिहर सिंह रोड के रहनेवाले थे. उनका परिवार हरिहर सिंह रोड स्थित नारायणी इंक्लेव में रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement