रांची: सावन की दूसरी सोमवारी को राजधानी के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. पहाड़ी मंदिर में तड़के 3.30 बजे मंदिर का पट सरकारी पूजा के बाद खोल दिया गया.
पुजारी देवी दयाल मिश्र, मनोज मिश्र ने यहां पुजारी करायी. रात 12 बजे से ही भक्त स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर ओम नम: शिवाय, बोल बम, पहाड़ी बाबा की जय के जयकारों के बीच जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे थे. मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से महिला और पुरुष भक्तों के लिए अलग अलग कतारें बनायी गयी थी. मंदिर के पुजारी ने कहा कि यहां 35 हजार से अधिक भक्तों ने जलाभिषेक किया. सावन की तीसरी सोमवारी 12 अगस्त को है.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी : भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में बड़ी मात्र में सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा और दर्शन में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए दो सौ से अधिक पुलिस कर्मी, एनसीसी कैडेट सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों को लगाया गया था. कई धार्मिक व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा मंदिर के आसपास सहायता शिविर लगा कर पूजन सामग्री का वितरण किया गया.