रांची: ईद पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली हैं. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए गश्ती दल, पुलिस बल व जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
गश्ती दलों को नमाज के वक्त अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित स्थलों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष में चार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष के संचालन के लिए नरेंद्र गुप्ता को वरीय प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
शहर में 55 गश्ती दलों व 500 से अधिक पुलिस के जवानों की भी तैनाती होगी. वहीं 67 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. थानावार लाठी बल की टीमें भी बनायी गयी हैं. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निबटने के लिए सतर्क किया गया है.