25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग के लिए नयी तकनीक जरूरी

रांची: मारुति सुजुकी इंडिया लि के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (एडमिनिस्ट्रेशन) एसवाइ सिद्दीकी ने कहा कि विश्वस्तरीय संगठन बनाने में मानव संसाधन की अहम भूमिका होती है. सोमवार को एक्सआइएसएस में आयोजित प्रथम अवनीश देव स्मारक व्याख्यान में उन्होंने कहा कि कंपनियों के काम करने के तौर तरीकों में बड़ा बदलाव आया है. हर क्षेत्र में […]

रांची: मारुति सुजुकी इंडिया लि के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (एडमिनिस्ट्रेशन) एसवाइ सिद्दीकी ने कहा कि विश्वस्तरीय संगठन बनाने में मानव संसाधन की अहम भूमिका होती है. सोमवार को एक्सआइएसएस में आयोजित प्रथम अवनीश देव स्मारक व्याख्यान में उन्होंने कहा कि कंपनियों के काम करने के तौर तरीकों में बड़ा बदलाव आया है. हर क्षेत्र में कड़ी स्पर्धा है. क्षमता व नयी तकनीक के उपयोग से ही उद्योग का विकास संभव है. युवा आबादी को उचित प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार से जोड़ने की आवश्यकता है.

प्रबंधक के तौर- तरीकों में बदलाव की जरूरत
उन्होंने कहा कि नेतृत्व में भी जरूरी बदलाव लाने होंगे. प्रबंधक ऐसा होना चाहिए जिसके पास विजन हो, संवेदनशील व तार्किक होने के साथ एक अच्छा श्रोता भी है. अब तक कंपनियों ने अपने मानव संसाधन के लिए दूसरी कंपनियों, सरकार व शिक्षण संस्थानों की ओर देखा है. पर अब टैलेंट की अपनी पाइपलाइन तैयार करने का समय आ गया है.

इससे पूर्व आइसीआइसीआई बैंक के के राजकुमार ने स्व अवनीश देव के संबंध में अपने संस्मरण सुनाये. एक्सआइएसएस के निदेशक फादर एलेक्स एक्का ने मारुति सुजुकी एक्सआइएसएस अवनीश कुमार देव मेमोरियल ट्रस्ट के बारे में बताया.

कॉरपोरेट पैनल डिस्कशन में के राजकुमार, आइटीसी के आनंद नायक, टाटा स्टील के सुरेश त्रिपाठी व महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रिंस ऑगस्टीन ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता मैक्स इंडिया के पी द्वारकानाथ ने किया. स्टूडेंट पैनल डिस्कशन में एक्सआइएसएस, आइआइएम, एक्सएलआरआई व बीआइटी मेसरा के छात्र शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें