Advertisement
अपराधी मनीष नगड़ी से गिरफ्तार
कार्रवाई : मुफ्ती शोरूम व गैस एजेंसी के कर्मी से लूट का मामला रांची : मेन रोड स्थित मुफ्ती नामक कपड़े की शोरूम और गोंदा थाना क्षेत्र के देवी गैस सर्विस के कर्मचारी से हुए लूटपाट का पुलिस ने लगभग खुलासा कर लिया है. देवी गैस सर्विस व मुफ्ती के शोरूम में हुए लूटपाट के […]
कार्रवाई : मुफ्ती शोरूम व गैस एजेंसी के कर्मी से लूट का मामला
रांची : मेन रोड स्थित मुफ्ती नामक कपड़े की शोरूम और गोंदा थाना क्षेत्र के देवी गैस सर्विस के कर्मचारी से हुए लूटपाट का पुलिस ने लगभग खुलासा कर लिया है. देवी गैस सर्विस व मुफ्ती के शोरूम में हुए लूटपाट के मामले में पुलिस ने अपराधी मनीष कुमार गोप को नगड़ी से गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट में प्रयुक्त स्कूटी समेत कपड़े व जैकेट भी बरामद किये गये हैं. बताया जाता है कि उसकी गिरफ्तारी बुधवार की देर रात ही हुई थी. मनीष गोप को रांची के एक थाने में रखा गया है.
गुरुवार को पकड़े गये अपराधी से एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनूप बिरथरे, लोअर बाजार थानेदार रंधीर कुमार, पूर्व थानेदार विनय कुमार व पूर्व सदर थानेदार रंजीत सिन्हा व हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी मो फारूख ने पूछताछ की. हालांकि मनीष के पकड़े जाने का खुलासा किसी भी अधिकारी ने नहीं की है. इधर, एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार शुक्रवार तक तीनों पेट्रोल पंपों में हुई लूटपाट समेत अन्य मामलों का भी खुलासा हो जाने की संभावना है.
28 जनवरी व तीन फरवरी को हुई थी घटना
ज्ञात हो कि 28 जनवरी की लगभग शाम 7.15 बजे तीन अपराधियों ने मुफ्ती के शोरूम में लूटपाट की थी. तीनों अपराधी हथियारों से लैस थे. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने संचालक सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी. वहीं तीन फरवरी को देवी गैस सर्विस के कर्मचारी से 1.21 लाख रुपये की लूट सीएम हाउस के समीप से हुई थी. मामले में सीएम रघुवर दास ने गंभीरता बरती थी और 48 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश पुलिस को दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement