हादसा : पति-पत्नी की मौत से सकते में हैं गांव के लोग
बुंडू : बुंडू थाना क्षेत्र के कांची गांव के मछुवा टोली में आग से जल कर एक दंपती की मौत हो गयी. इनमें पति संजीत मछुवा (25) व पत्नी सुमन देवी (22) शामिल हैं. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस तीन बिंदुओं (दुर्घटना, आत्महत्या, हत्या) को ध्यान में रख कर जांच कर रही है.
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इधर, पति-पत्नी की एक साथ हुई मौत से ग्रामीण सकते में हैं. घटना बुधवार की देर रात की है.
क्या है घटना : परिजनों के अनुसार, बुधवार की रात संजीत मछुवा व उसकी पत्नी सुमन देवी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी. गुस्से में आकर पत्नी ने संभवत: स्वयं को आग लगा ली. उसे बचाने के क्रम में संजीत भी बुरी तरह से झुलस गया. ग्रामीणों के अनुसार, झुलसी अवस्था में ही संजीत ने कुछ घरों का दरवाजा खटखटाया और मदद की गुहार लगायी थी. ग्रामीणों ने संजीत व सुमन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों की मौत हो गयी. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.