श्री सिंह ने अधिकारियों को भी चेताया कि वे भी समय-समय पर निर्माण कार्य का जायजा लें, क्योंकि किसी योजना के लिए पैसे बार-बार नहीं मिलते हैं. मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पार्षद अरुण झा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Advertisement
गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता : सीपी सिंह
रांची: वार्ड नं 37 के गंगा नगर, कृष्णा नगर, यमुना नगर में बननेवाली 15,700 फीट लंबी पीसीसी सड़क व पथ सुधार कार्य का शिलान्यास बुधवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण के शिलापट्ट में सड़क की लंबाई व चौड़ाई लिखी गयी है, परंतु सड़क […]
रांची: वार्ड नं 37 के गंगा नगर, कृष्णा नगर, यमुना नगर में बननेवाली 15,700 फीट लंबी पीसीसी सड़क व पथ सुधार कार्य का शिलान्यास बुधवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण के शिलापट्ट में सड़क की लंबाई व चौड़ाई लिखी गयी है, परंतु सड़क की ऊंचाई कितनी होगी, यह कहीं नहीं लिखी है. इससे जनता को यह पता नहीं चल पाता है कि आखिर सड़क की गुणवत्ता कैसी है.
श्री सिंह ने कहा कि उनकी सरकार एकसूत्री एजेंडे पर काम कर रही है. किसी भी हाल में क्वांटिटी और क्वालिटी से समझौता नहीं किया जायेगा. अगर सड़क का निर्माण सही से नहीं होता है, तो इसके लिए ठेकेदार पर तो बाद में कार्रवाई होगी, उससे पहले कार्रवाई निगम के अभियंताओं पर होगी. अभियंताओं की देखरेख में ही सारा निर्माण कार्य होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement